ज्ञानवापी कथित शिवलिंग मामला : सुप्रीम कोर्ट साइंटिफिक सर्वे के खिलाफ आज मुस्लिम पक्ष की याचिका पर करेगा सुनवाई
- Hindi
- May 19, 2023
- No Comment
- 1006
सुप्रीम कोर्ट आज ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पाए गए कथित शिवलिंग के साइंटिफिक सर्वे कराए जाने के इलाहबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करेगा।
इलाहबाद हाई कोर्ट में जस्टिस अरविन्द कुमार मिश्रा की पीठ ने 12 मई को ज्ञानवापी मुद्दे से जुड़े कथित शिवलिंग के साइंटिफिक सर्वे करने का आदेश दिया था।
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ इस मामले में मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर याचिका की सुनवाई करेगी जिसमे इलाहबाद हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है।
ग़ौरतलब है कि 16 मई 2022 को ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के दौरान मस्जिद के वज़ुखाने में यह कथित शिवलिंग मिला था।
हिन्दू पक्षकार इस कथित शिवलिंग का साइंटिफिक सर्वे कार्बन डेटिंग के माध्यम से कराए जाने की मांग करता रहा है।
पहले वाराणसी की जिला अदालत ने हिंदू पक्ष की कथित शिवलिंग के साइंटिफिक सर्वे की मांग को ख़ारिज कर दिया था जिसके बाद हिन्दू पक्ष ने हाईकोर्ट में इस मुद्दे को उठाया था।
हाई कोर्ट ने इस मामले से जुडी भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (ASI) की प्रस्तुत रिपोर्ट के गहन अध्यन के बाद 12 मई को कार्बन डेटिंग के माध्यम से कथित शिवलिंग के साइंटिफिक सर्वे कराए जाने का आदेश दिया था।